क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर भगाने और दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चांपा पुलिस की त्वरित कार्रवाई

जांजगीर चांपा। थाना चांपा में एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाने की सूचना पर अपराध दर्ज कर विवेचना आरंभ की गई। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की गई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी रोहन सिंह राजपूत को उसके निवास स्थान से हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाने और दैहिक शोषण की बात स्वीकार की। तत्पश्चात आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना चांपा की पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए आरोपी को समय पर गिरफ्तार कर नाबालिग को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।