भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने पेंशनर हितैषी 05 सूत्रीय मांगों के संबंध में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जांजगीर चांपा। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिनांक 15.05.2025 को कलेक्टर जांजगीर चांपा के माध्यम से मुख्यमंत्री एवम सचिव छत्तीसगढ़ शासन को भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ जिला जांजगीर चांपा के अध्यक्ष परमेश्वर स्वर्णकार के नेतृत्व में सौंपा गया।सौंपे गए।
ज्ञापन में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश ने मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49(6) को विलोपित करने हेतु विधान सभा में शासकीय संकल्प पारित करने, केन्द्र सरकार के देय तिथि और दर पर पेंशनरों ,परिवार पेंशनरों को महंगाई राहत देने, संभागीय मुख्यालयों में संयुक्त संचालक पेंशन,समस्त जिलों में जिला पेंशन कार्यालय खोलने ,सरकारी कर्मचारियों की भांति पेंशनरों को भी सरकारी तथा निजी अस्पतालों में कैशलैश चिकित्सा सुविधा प्रदान करने,सेवानिवृत्त दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का संपूर्ण सेवाकाल को पेंशन अवधि के लिए गणना करने और उन्हें अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भांति सभी आर्थिक लाभ देने की मांग रखी है।

पेंशनर हितैषी 05 सूत्रीय मांग को सौंपने हेतु भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ जिला जांजगीर चांपा के अध्यक्ष परमेश्वर स्वर्णकार के अतिरिक्त पेंशनर साथी मनहरण सिंह राजपूत,अवध राम घृतलाहरे,हेमंत सोनी ,राम सेवक सोनी , डी डी गढ़े, नैन सिंह क्षत्री,शांति लाल सोनी,शत्रुहन श्रीवास, राजकुमार दास,तेज बहादुर सिंह,केजू राम कश्यप ,अशोक सिंह कमल ,छोटे लाल देवांगन, बच्चा राम राठौर,मूलचंद देवांगन,प्रभाकर देवांगन, उपेन्द्र धर दीवान, एस सी शुक्ला आदि उपस्थित रहे।