Uncategorized

BREAKING NEWS: चांपा में दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी, युवक गंभीर रूप से घायल, शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटना से लोग चिंतित 

जांजगीर चांपा।  चांपा में बीते कुछ महीनों में चाकूबाजी की घटना में बढ़ोतरी हो रही है। आए दिन हो रही अपराधिक घटनाओं ने नगरवासियों की चिंता बढ़ा दी है। ताजा मामला नगर के मुख्य बस स्टैंड क्षेत्र का है, जहां बीते शाम दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार, नया चांपा निवासी कोमल यादव (27) पर सोमवार की शाम करीब 6 बजे शंकर नगर के रहने वाले रोहित सोनी ने किसी पुरानी रंजिश के चलते चाकू से हमला कर दिया। घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल को शासकीय बीडीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान पता चला कि कोमल के सीने में दिल के पास गहरा जख्म है। डॉक्टरों के अनुसार, अगर चाकू की चोट थोड़ी और गहरी होती, तो यह जानलेवा साबित हो सकती थी। घायल के सीने पर कई टांके लगाए गए हैं। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चांपा से रेफर कर दिया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए आरोपी रोहित सोनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

नगर में लगातार बढ़ रही इस तरह की घटनाएं न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं, बल्कि आम नागरिकों में भय का माहौल भी पैदा कर रही हैं।