क्राइमछत्तीसगढ़

CRIME NEWS: धमतरी में पिता बना हैवान, 3 साल के मासूम बेटे की बेरहमी से पिटाई कर ली जान

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दुगली थाना क्षेत्र के ग्राम आमदी में एक पिता ने अपने तीन साल के मासूम बेटे की बेरहमी से पिटाई कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस अमानवीय घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी संजय मरकाम नशे की हालत में था और किसी बात पर उसने अपने बेटे शौर्य की बुरी तरह से पिटाई कर दी। मासूम शौर्य को गंभीर हालत में परिजन नरहरपुर कांकेर के सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह घटना एक बार फिर समाज में बढ़ रहे घरेलू हिंसा और नशे की लत से जुड़ी त्रासदियों को उजागर करती है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।