छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

मेंटेनेंस के नाम पर सुबह 6 घंटे बिजली गुल करने के बाद भी बार-बार बिजली गुल होने से भड़का लोगों का गुस्सा

जांजगीर-चांपा। भीषण गर्मी के बीच बिजली की आंख-मिचौनी लोगों को बेहाल कर रही है। तापमान लगातार 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है और ऐसे में कूलर और पंखे के बिना एक पल बिताना मुश्किल हो गया है। इसी बीच बिजली विभाग द्वारा बार-बार की जा रही बिजली कटौती ने लोगों का गुस्सा बढ़ा दिया है।

चांपा में बिजली विभाग ने बुधवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेंटेनेंस के लिए बिजली आपूर्ति बंद रहने की पूर्व सूचना दी थी। लेकिन निर्धारित समय के बाद भी बिजली बार-बार गुल होती रही, जिससे आम नागरिकों के सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है। कई मोहल्लों में तो दिनभर बिजली कभी आती तो कभी चली जाती रही, जिससे पानी की सप्लाई भी बाधित हुई।

लोगों का कहना है कि बिजली विभाग केवल सूचना देकर अपना पल्ला झाड़ लेता है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि गर्मी के इस मौसम में लोग घंटों तक बिजली के इंतजार में तड़प रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों की हालत सबसे ज्यादा खराब हो रही है। लोग दिन में छांव और रात में नींद के लिए तरस रहे हैं।

हालात ऐसे बनते जा रहे हैं कि अगर जल्द ही स्थायी समाधान नहीं निकाला गया, तो जनता का आक्रोश सड़कों पर उतर सकता है। बिजली विभाग के अधिकारी फिलहाल इस पर कोई स्पष्ट जवाब देने से बच रहे हैं। वहीं, लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या गर्मी में राहत भी अब किस्मत के भरोसे रह गई है?