छत्तीसगढ़सक्ती

गुणवत्ताहीन खाद, बीज व दवा वितरण पर तीन दुकानदारों को नोटिस जारी, जॉंच में चार जैव उर्वरक अमानक मिलने पर विक्रय लगाया प्रतिबंध

सक्ती। कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में जिले के खाद, बीज एवं दवा विक्रेताओं का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को जिले में गुणवत्ताहीन खाद, बीज, दवा सामाग्री वितरण पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत गुणवत्ता जॉंच के लिए निरीक्षकों के द्वारा नमूना लेकर लगातार जॉंच कराया जा रहा हैं तथा अनियमितता पाए जाने पर अथवा गुणवत्ताहीन सामग्री वितरण करना पाये जाने पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। विगत सप्ताह जांच के दौरान तीन विक्रताओं के यहां चार जैव उर्वरक अमानक मिलने पर संबंधित जैव उर्वरक का विक्रय प्रतिबंधित करते हुए उन्हें नोटिस जारी किया गया है।

कलेक्टर सक्ती द्वारा जिले के सभी खाद, बीज एवं दवा दुकानों का नियमित जॉंच करने के निर्देश दिये गए हैं। कलेक्टर ने खाद, बीज, दवा आदि सामग्री के अवैध भंडारण, बिना वैधानिक दस्तावेज के विक्रय करना, कालाबाजारी तथा किसी भी प्रकार की अन्य अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत गुणवत्ताहीन सामाग्री के वितरण पर रोक लगाने संबंधित विभागों द्वारा नमूना लेकर जांच कराए जा रहे है। उप संचालक कृषि विभाग सक्ती से प्राप्त जानकारी अनुसार विगत दिवस उर्वरक निरीक्षक सक्ती के द्वारा सक्ती शहर स्थित विक्रेता किसान बीज भण्डार, सक्ती से माईकोरारईजा मात्रा 80 किलोग्राम विनिर्माता सुमिटोमो का नमूना लिया गया था, जो अमानक स्तर का पाया गया। विक्रेता ज्ञानीराम चंदगीराम सक्ती के फर्म से माईकोराईजा जैव उर्वरक मात्रा 80 किलोग्राम विनिर्माता एग्रीनोस इंडिया का 25 किलोग्राम मात्रा का नमूना अमानक स्तर का पाया गया। इसी प्रकार कृषि सेवा केन्द्र सक्ती के फर्म से माईकोराईजा जैव उर्वरक बैच नम्बर ळच्थ्छत्ज् 0025 मात्रा 24 किलोग्राम. विनिर्माता न्च्स् का नूमना अमानक स्तर का पाया गया। उप संचालक कृषि जिला सक्ती के द्वारा बताया गया कि किसानो को गुणवत्तायुक्त खाद, बीज एवं दवा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है। विक्रेताओं के दुकानों से नमूना लेकर जॉंच कराये जा रहे हैं। यह कार्य सतत् जारी रहेगा। जिन विक्रेताओं के द्वारा ग्रणवत्ताहीन सामाग्री विक्रय करना पाया जाता है, उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।