पूर्व नपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल के हाथों 95 छात्राओं को मिली साइकिल, बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान
जांजगीर-चांपा। महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल चांपा में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के हाथों बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत सरस्वती साइकिल योजना 2023-24 के तहत 95 छात्राओ को साइकिल वितरण किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका चांपा के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजना सरस्वती साइकिल वितरण छात्राओ के पढ़ाई को निरंतर जारी रखने व दूरी को पाटने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। साइकिल पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक रही है, यही इस योजना की सफलता है। माध्यमिक शाला जनभागीदारी समिति के सदस्य पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने भी छत्तीसगढ़ सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना की खुले मन से तारीफ की। साइकिल वितरण के दौरान नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, मिडिल स्कूल जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्रीमती संगीता अग्रवाल, पार्षद नागेंद्र गुप्ता, जनभागीदारी समिति के उपाध्यक्ष राज अग्रवाल, सदस्य राजेंद्र देवांगन, शाला की प्राचार्य श्रीमती प्रधान मैडम, अनिल सराफ, शंकर लाल साहू, बुद्धेश्वर पटेल, पुरषोत्तम आदिले, शील मरकाम, दमयंती वैष्णव, दीपक साहू, संजय देवांगन, बीपी देवांगन, अर्चना साहू, आरती सेन, प्रेमा गरुण, शैलेश पटेल, खुशबू चंद्र, सुनील साहू सहित शाखा की शिक्षकगण उपस्थित थे।