रायपुर। 6 सितंबर को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आएगी। इसे लेकर रविवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें उमीदवारों के नामों पर मंथन किया गया। प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक के बाद चुनाव समिति की बैठक देर रात तक चली।
इससे पहले मीडिया से चर्चा में कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 6 सितंबर को अपने तय समय पर कांग्रेस की पहली लिस्ट आएगी। समिति के सामने जो जिलों से प्रत्याशियों के अनुशंसायें आई है, उन पर विचार किया जाएगा। एक-एक नामों पर मंथन होगा। ब्लॉक और जिला स्तर पर दावेदारों को लेकर आए सीलबंद लिफाफे खोले जाएंगे। इसके बाद 4 और 5 सितंबार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, फिर 6 सितंबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी। एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने विस्तारित बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि 75 सीटों के साथ फिर से सरकार बनाने की चुनौती है। कांग्रेसी इस चुनौती से अनभिज्ञ नहीं है। किसी भी कार्यकर्ता को कोई भी जिम्मेदारी पार्टी देती है, तो उसे अच्छे से निभाना है। कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में काम करके ब्लॉक से लेकर बड़े-बड़े पदो पर जा सकते हैं। सबके सहयोग के साथ मिलकर काम करना है। पार्टी का कोई भी काम छोटा नहीं होता है, हर काम महत्वपूर्ण होता है। हमारी सरकार की उपलब्धि है। कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके क्षेत्र में जो काम हुये है उसे जनता को बतायें। किसी को भी टिकट मिले उनके प्रति काम करें। चुनौतियां देख रहे है कैसे हमारे संविधान बदलने का भी प्रयास किया जा रहा है। ये कुछ भी कर सकते है लेकिन अगर हम आप हमारे सिपाही जमीन पर अड़े रहेंगे तो किसी की ताकत नहीं है कि वो कांग्रेस पार्टी को कमजोर कर सके। छत्तीसगढ़ में हम बहुत मजबूत है। पिछले बार हमने जो वायदा किया उनको पूरा करके दिखाया।