छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

चांपा वार्ड नंबर 09 के पार्षद तमिन्द्र देवांगन का नपा कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन

जांजगीर-चांपा। नगरपालिका चांपा के वार्ड नंबर 9 के पार्षद, किसान कांग्रेस के शहर अध्यक्ष व देवांगन समाज कल्याण कल्याण के जिला सह सचिव तमिन्द्र देवांगन का जन्मदिन शहर में कई जगह धूमधाम से मनाया गया। नगरपालिका चांपा कार्यालय में सीएमओ प्रहलाद पाण्डेय, अध्यक्ष जय थवाईत, उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन सहित पार्षद व स्टाफ की मौजूदगी में तमिन्द्र देवांगन का केक काटकर जन्मदिन सेलीबेट किया गया। आपकों बता दें कि वार्ड नंबर 9 के पार्षद तमिन्द्र देवांगन वार्ड विकास के दिशा में अग्रसर है। वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में रहने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए सबके काम के लिए वो सदैव मौजूद रहते हैं। यही वजह है कि वो समाज व संगठन के साथ ही वार्ड के लोगों के हितैषी के रूप में जाने जा रहे हैं।