जांजगीर-चांपा। सक्ती के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. चरणदास महंत के पक्ष में कांग्रेसजन लगातार क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मो. इब्राहिम मेमन, भागवत साहू, रामविलास साहू, गिरीश प्रधान, कमरीद सरपंच कश्यप, शंकर कश्यप, शिवनाथ कश्यप, चंदू कश्यप, शंकर पटेल सहित कांग्रेसजनों की उपस्थिति में गांव भर में जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाया गया। इस दौरान कांग्रेसजनों ने सरकार की नीति की प्रशंसा करते हुए डॉ. महंत को जीताने की अपील की। इस दौरान बूथ क्रमांक 17, 18, 19 से मुलाकात कर डॉ. महंत को जीताने का आह्वान किया गया।