छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

करंट की चपेट में आकर ग्रामीण की दर्दनाक मौत, बीच बचाव करने आया दूसरा ग्रामीण करंट से झुलसा

कोसमंदा। हथनेवरा गांव में आज सुबह छत की रिपेयरिंग कर रहा ग्रामीण अचानक करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। बीच बचाव करने आया दूसरा ग्रामीण भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों को इलाज के लिए बीडीएम अस्पताल चांपा पहुंचाया गया। जहां एक ग्रामीण की मौत हो गई तो वहीं दूसरे का इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला हथनेवरा गांव के भाठापारा का है, जहां विजयचंद श्रीवास पिता जन्मेजय श्रीवास उम्र 28 वर्ष आज सुबह अपने घर का छत रिपेरिंग करने के लिए चढा था। अचानक छत के टीन मे करंट आ गया और विजयचंद करंट की चपेट में आ गया। फिर आवाज देने पर पडोस का गेंदराम साहु बीच बचाव करने आया। जैसे ही उसने लोहे के सीढ़ी पर हाथ रखा तो वह भी करंट से चिपक गया। फिर दोनो जमीन पर गिर पडे। दोनो को BDM हास्पिटल चाम्पा ले जाया गया। जहां विजयचंद को मृत घोषित कर दिया गया। विजयचंद बहुत ही गरीब परिवार का है, जिसके दो छोटे छोटे बच्चे है।