छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

कश्मीर के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले बलिदानी श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर भाजपा ने किया याद

जांजगीर चांपा। जिला भाजपा कार्यालय मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उ पुण्यतिथि पर याद करते हुए उनके दिन को बलिदान दिवस के रूप मे मनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गुलाब चंदेल ने कहा कि डाक्टर मुखर्जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन सच्चे देशभक्त के रूप मे बिताया वो आजाद भारत के प्रथम बलिदानी थे जिन्होंने कश्मीर को भारत मे मिलाने के लिए अपने प्राणो की आहूति दे दी।

जिला महामंत्री पुरूषोत्तम शर्मा ने स्व श्री मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार 70 वर्षो से कश्मीर को भारत मे विलय कराने की लड़ाई को लगातार लड़ते हुए इस सपने को 2019 मे पूरा किया किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जीवन से हम सभी कार्यकर्ताओ को प्रेरणा लेकर अपने जीवन का कण कण देश के परम वैभव को शिखर तक पहुंचाना है जिला उपाध्यक्ष अमर सुलतानीया ने कहा कि देशभक्त डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि हमारे देश मे दो निशान दो विधान नही चलेंगे और कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है जहा धारा 370 लागू नही होना चाहिए कार्यक्रम का संचालन विवेका गोपाल एवं आभार मंडल अध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी ने किया उक्त कार्यक्रम मे महामंत्री यशवंत साहु उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल नंद चौधरी अनुराधा शुक्ला शेषशंकर तिवारी अभिमन्यु राठौर बद्री केशरवानी सुमित प्रताप सिंह पंकज अग्रवाल अमित यादव मोहन यादव प्रदीप सोनी अनिल शर्मा प्रेमलता कौशिक डाक्टर धनेशवरी जागृति सरोज साहु धर्मेंद्र राणा मुकेश भोपालपुरिया उमेश राठौर पुष्पेनदर निर्मलकर पलाश चंदेल सुशील सिंह दिनेश राठौर सोनु यादव प्रदीप राठौर दिव्याश चंदेल गोलू दुबे अजय कौशिक योगेश चौरसिया देवानंद गढ़वाल संतोष यादव सुरेंद्र यादव सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।